info@sanguinewecarewelfaresociety.org +91-9557356148 Vidya Vihar, Phase 2, Kargi Road, Dehradun


राजकीय इन्टर कोलेज एवं जूनियर हाई स्कूल, केदारावाला के शिक्षकों को शिक्षक दिवस पर किया गया सम्मानित –

इसके उपरान्त, वर्तमान प्रधानं केदारावाला , तबस्सुम इमरान , संस्था की अधक्ष डॉ. कंचन नेगी, देहरादून हेड इमरान खान, उप प्रधान सविता पाल द्वारा राजकीय इन्टर कोलेज एवं जूनियर’ हाई स्कूल, केदारावाला के शिक्षकों को उनके योगदान हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम में , राजकीय इन्टर कोलेज के प्रधानाचार्य अमित कुमार बिसारिया, जूनियर हाई स्कूल के प्रधानाचार्य ज़हीर अहमद, ग्राम प्रधान केदारावारल तबस्सुम इमरान, के साथ – साथ समस्त शिक्षकगण एवं विद्यार्थीगण उपस्थित थे.